इस्लामाबाद , 16 मार्च (आईएएनएस)। पाकिस्तान में ईसाई समुदाय ने लाहौर के दो गिरजाघरों पर तालिबान के हमले को लेकर फैसलाबाद और लाहौर की सड़कों पर सोमवार को प्रदर्शन किया।
योहानाबाद इलाके में दो गिरजाघरों पर किए गए हमले में 15 लोगों की मौत हो गई और 70 लोग घायल हो गए।
योहानाबाद में एक लाख से ज्यादा ईसाई रहते हैं। रविवार की आराधना के दौरान यहां दो गिरजाघरों में बम हमले किए गए थे।
समाचार पत्र ‘डॉन’ की वेबसाइट के अनुसार, प्रदर्शनकारी फैसलाबाद के मिल्लत रोड पर सोमवार को इकट्ठा हुए और विरोध स्वरूप टायर जलाया। उन्होंने एक रिक्शा को भी तोड़ दिया। प्रदर्शनकारियों ने फैसलाबाद मोटरवे स्थित कमालपुर इंटरचेंज को भी जाम कर दिया।
प्रदर्शनकारी उसके बाद जिला परिषद चौक की तरफ बढ़े। उम्मीद है कि यहां उनका विरोध-प्रदर्शन जारी रहेगा। फैसलाबाद के विभिन्न हिस्सों में रविवार से ही प्रदर्शन हो रहे हैं।
प्रदर्शनकारियों द्वारा लाहौर में एक मेट्रो बस पर हुए हमले के बाद अधिकारियों ने सोमवार को बस के मार्ग में परिवर्तन कर दिया। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में योहानाबाद, निश्तार कॉलोनी और बुंड रोड में लोगों का प्रदर्शन जारी है।
मेट्रो बस प्राधिकरण के प्रबंध निदेशक सिबतैन ने प्रदर्शनकारियों से शांति बनाए रखने की अपील की और कहा कि उनके दुख की घड़ी में वह साथ हैं।