इस्लामाबाद, 16 मार्च (आईएएनएस)। पाकिस्तान की पुलिस ने लाहौर के दो गिरजाघरों पर हुए बम हमले की घटनाओं पर सोमवार को मामले दर्ज किए, जिसमें 15 लोगों की मौत हो गई और 70 अन्य घायल हो गए।
समाचार पत्र ‘डॉन’ की वेबसाइट के अनुसार, पुलिस ने पाकिस्तान दंड संहिता (पीपीसी) की धारा 302, धारा 109 और धारा 324 के तहत तथा आतंकवाद रोधी अधिनियम (एटीए) की धारा सात के तहत निश्तार कॉलोनी पुलिस थाने में मामले दर्ज किए हैं।
पुलिस ने फादर फ्रांसिस गुल्जार एवं फादर इरशाद की शिकायत के आधार पर मामले दर्ज किए हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राणा अय्याज सलीम ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधिकारी आक्रोशित लोगों की भीड़ द्वारा दो संदिग्ध लोगों की हत्या के मामले पर विचार-वमर्श कर रहे हैं।
गिरजाघरों पर हुए हमलों का असर देशभर में देखा जा रहा है। कई शहरों में स्कूल बंद कर दिए गए हैं और प्रदर्शन किए जा रहे हैं।
योहानाबाद में एक लाख से ज्यादा ईसाई रहते हैं। रविवार की आराधना के दौरान यहां दो गिरजाघरों में बम हमले किए गए थे।