ढाका, 13 अप्रैल (आईएएनएस)। पाकिस्तान क्रिकेट टीम बांग्लादेश के साथ आगामी श्रृंखला के लिए सोमवार को ढाका पहुंच गई।
बांग्लादेश की समाचार वेबसाइट बीडीन्यूज24 डॉट कॉम के अनुसार पाकिस्तानी टीम करीब एक महीने लंबे इस दौरे में तीन एकदिवसीय, दो टेस्ट और एक टी-20 मैच खेलेगी।
पाकिस्तान की टीम शाह जलाल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंची और सीधे होटल सोनारगांव के लिए रवाना हो गई।
एकदिवसीय मैच 17, 19 और 22 अप्रैल को खेले जाने हैं। यह तीनों मैच मीरपुर के शेरे-बांग्ला राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे। एकमात्र टी-20 मैच 24 अप्रैल को खेला जाएगा।
दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला का पहला मैच 28 अप्रैल से खुलना में खेला जाएगा जबकि दूसरा टेस्ट छह मई से मीरपुर में आयोजित होगा।
पाकिस्तान की एकदिवसीय टीम का नेतृत्व अजहर अली करेंगे जबकि टेस्ट टीम की कमान मिस्बाह उल हक के हाथों में होगी। टी-20 टीम का नेतृत्व शाहिद अफरीदी करेंगे।
दूसरी ओर, बांग्लादेश की एकदिवसीय और टी-20 टीम का नेतृत्व मशरफे बिन मुर्तजा के हाथों में होगा। मुशफिकुर रहीम टेस्ट टीम की कमान संभालेंगे।