इस्लामाबाद, 8 अगस्त (आईएएनएस)। पाकिस्तान के एक अधिकारी का कहना है कि देश को पोलियो मुक्त करने के लिए एक राष्ट्रीय नियमित टीकाकरण योजना शुरू की जाने वाली है। यह जानकारी शनिवार को मीडिया से मिली।
आधिकारिक आकंड़ों के अनुसार, पाकिस्तान में वर्ष 2014 में पोलियो के 306 मामले सामने आए थे, जो 14 सालों की सर्वाधिक संख्या थी और उनमें से अधिकांश संघ प्रशासित कबायली इलाके (फाटा) और खैबर पखतूनख्वा से थे। वहीं इस साल देशभर में 24 मामले सामने आए हैं।
दुनिया में केवल पाकिस्तान अफगानिस्तान और नाइजीरिया ही ऐसे देश हैं, जो अब भी पोलियों से जूझ रहे हैं।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा राज्यमंत्री सायरा अफजल तरार ने कहा कि व्यापक टीकाकरण योजना का उद्देश्य अगले साल तक इस विषाणु को समाप्त करना है।
उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री ने संघीय मंत्रिमंडल की एक नियमित टीकाकरण समिति गठित की है, जिसमें तीन सदस्य शामिल हैं। यह समिति देश को स्थायी तौर पर पोलियो मुक्त बनाने की रणनीति तैयार करेगी। समिति में मैं स्वयं और रक्षा मंत्री शामिल हैं।”
उन्होंने कहा कि इस सच्चाई के बावजूद कि पोलियो रोधी अभियानों को खराब कानून-व्यवस्था वाले क्षेत्रों में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है, फिर भी इसके लिए एक राष्ट्रव्यापी अभियान जल्द शुरू किया जाएगा।
टीकाकरण टीमों पर दिसंबर 2012 से हुए आतंकवादी हमलों के कारण इस बीमारी के उन्मूलन की कोशिशें बुरी तरह प्रभावित हुई हैं।
आतंकवादियों का दावा है पोलियो टीकाकरण अभियान जासूसी या मुसलामानों के बंध्याकरण की एक साजिश है।