Sunday , 17 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » पाकिस्तान के विदेश मंत्री कुरैशी अमेरिकी समकक्ष पोम्पियो, एनएसए से मिलेंगे

पाकिस्तान के विदेश मंत्री कुरैशी अमेरिकी समकक्ष पोम्पियो, एनएसए से मिलेंगे

इस्लामाबाद, 1 अक्टूबर (आईएएनएस)। पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी वाशिंगटन में अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो के साथ दूसरी बैठक करेंगे।

वह अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) जॉन बोल्टन के साथ भी वार्ता करेंगे।

डॉन न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, संयुक्त राष्ट्र महासभा के 73वें सत्र के लिए न्यूयॉर्क का दौरा करने के बाद कुरैशी रविवार को वाशिंगटन डी.सी. पहुंचे, जहां वह अमेरिकी अधिकारियों के साथ द्विपक्षीय संबंधों पर वार्ता करेंगे।

वह मंगलवार को पोम्पियो और बोल्टन के साथ मुलाकात कर सकते हैं।

उनका पहला पड़ाव व्हाइट हाउस हो सकता है, जहां वह अमेरिका के साथ पाकिस्तान के उलझे संबंधों को सुलझाने के लिए बोल्टन के साथ मुलाकात करेंगे।

उसके बाद वह विदेश मंत्री के साथ अपनी दूसरी बैठक के लिए अमेरिकी विदेश विभाग पहुंचेंगे।

कुरैशी सोमवार को पाकिस्तानी राजनयिकों और विशेषज्ञों से मुलाकात करेंगे ताकि मंगलवार को होने वाली महत्वपूर्ण बैठक के लिए तैयारी की जा सके।

पोम्पियो और कुरैशी इससे पहले इस्लामाबाद में मिल चुके हैं।

पाकिस्तान के विदेश मंत्री कुरैशी अमेरिकी समकक्ष पोम्पियो, एनएसए से मिलेंगे Reviewed by on . इस्लामाबाद, 1 अक्टूबर (आईएएनएस)। पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी वाशिंगटन में अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो के साथ दूसरी बैठक करेंगे।वह अमेरि इस्लामाबाद, 1 अक्टूबर (आईएएनएस)। पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी वाशिंगटन में अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो के साथ दूसरी बैठक करेंगे।वह अमेरि Rating:
scroll to top