इस्लामाबाद, 1 अप्रैल (आईएएनएस)। पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता एजाज चौधरी ने कहा है कि इस्लामाबाद के परमाणु कार्यक्रम को लेकर चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। देश को कभी भी परमाणु दुर्घटना का सामना नहीं करना पड़ा है। यह कार्यक्रम पूरी तरह सुरक्षित है।
डॉन ऑनलाइन द्वारा शुक्रवार को जारी रपट के अनुसार, पाकिस्तान के परमाणु कार्यक्रम की असुरक्षा की बात निराधार है। पाकिस्तान का परमाणु कार्यक्रम न केवल सुरक्षित हैं, बल्कि पूरी दुनिया इससे प्रभावित भी है।
एजाज ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी ने पूरी दुनिया में 2,734 परमाणु घटनाएं दर्ज की हैं, जिनमें पांच घटनाएं भारत में दर्ज की गईं, लेकिन पाकिस्तान में ऐसी कोई भी दुर्घटना नहीं हुई है। जबकि हमारा कार्यक्रम 40 वर्ष पुराना है।
एजाज ने पाकिस्तान की कम-दूरी की मिसाइलों और छोटे परमाणु हथियारों को युद्ध या सामरिक हथियार मानने वाली बात को भी खारिज किया है।
उन्होंने कहा, “पाकिस्तान की कम और लंबी दूरी की मिसाइलों का मकसद केवल आक्रामकता को रोकना है। हम युद्ध रोकना चाहते हैं। हम पाकिस्तानी सीमा के इलाकों को सुरक्षित रखना चाहते हैं, जहां भारतीयों ने अपनी सैन्य चौकियां बनाई हैं।”
एजाज ने कहा कि “पाकिस्तान ने सभी संवेदनशील इलाकों में रेडिएशन मॉनिटरों की स्थापना कर दी है। साथ ही हमारी योजना देश के सभी 72 प्रवेश और निकास बिंदुओं पर अधिक मॉनिटर स्थापित करने की है।”
उन्होंने कहा, “भारत के पास एक महत्वाकांक्षी परमाणु कार्यक्रम और एक पारंपरिक हथियार कार्यक्रम है। हमारा कार्यक्रम बेहद साफ और साधारण है, क्योंकि हमें लगता है कि हमारे पास खुद का बचाव करने का अधिकार है।”