इस्लामाबाद, 16 अप्रैल (आईएएनएस)। मॉरीशस की राष्ट्रपति बीबी अमीना फिरदौस गुरिब-फाकिम रविवार को पाकिस्तान का दौरा करेंगी। उनकी यात्रा का उद्देश्य द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत बनाना है।
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के अनुसार, यहां के राष्ट्रपति ममनून हुसैन के निमंत्रण पर फिरदौस 17-20 अप्रैल को पाकिस्तान का दौरा करने जा रही हैं।
मंत्रालय ने कहा, “ममनून हुसैन और फिरदौस के बीच आपसी हितों के मामलों के साथ-साथ क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा होगी।”
उन्होंने कहा, “दोनों पक्ष आर्थिक और व्यापारिक संबंधों पर विशेष ध्यान देने के साथ-साथ आपसी हित के विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने की संभावनाओं पर चर्चा करेंगे।”