इस्लामाबाद, 10 मई (आईएएनएस)। पाकिस्तान के उत्तरी वजीरिस्तान एजेंसी में दो कबायली समुदायों के बीच भूमि को लेकर हुए विवाद में कम से कम 47 लोगों की मौत हो गई और 25 अन्य घायल हो गए। रविवार को मीडिया में जारी रपटों से यह जानकारी मिली।
सूत्रों के मुताबिक, यह विवाद एक पहाड़ को लेकर है, जो मादा खेल तथा पेपाली काबुल खेल कबायलियों के बीच बीते तीन साल से विवाद की जड़ है। मसले के समाधान के लिए कई जिरगा बैठ चुका है, लेकिन कोई हल नहीं निकला।
बीते शुक्रवार को शुरू हुई लड़ाई शनिवार देर तक चलती रही, जिस दौरान कबायलियों ने एजेंसी की दत्ता खेल तहसील में एक दूसरे के खिलाफ भारी एवं हलके हथियारों का इस्तेमाल किया।
हालात के और बिगड़ने की संभावना है, क्योंकि संघर्ष विराम की पैरोकारी कर सकने वाले कई कबायली नेता उत्तरी वजीरिस्तान में बिगड़ती सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पहले से ही पाकिस्तान या अफगानिस्तान में जा बसे हैं।
सूत्रों ने कहा है कि कबायली घायलों को अफगानिस्तान ले जाने की व्यवस्था कर रहे हैं, क्योंकि स्थानीय राजनीतिक प्रशासन घायलों को पेशावर ले जाने की मंजूरी नहीं दे रहे हैं।