Thursday , 7 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » पाकिस्तान, अफगानिस्तान कमांडरों में सीमा सुरक्षा वार्ता शुरू

पाकिस्तान, अफगानिस्तान कमांडरों में सीमा सुरक्षा वार्ता शुरू

इस्लामाबाद, 26 जनवरी (आईएएनएस)। पाकिस्तान और अफगानिस्तान के शीर्ष कमांडरों ने सीमा प्रबंधन को केंद्र में रखते हुए सीमा सुरक्षा के मुद्दों पर बातचीत शुरू कर दी है। बैठक ऐसे समय में हो रही है जब दोनों देशों के बीच आतंकवाद रोधी सहयोग बढ़ा है।

पाकिस्तानी समकक्षों के साथ बातचीत में अफगान सीमा पुलिस के कमांडर शफीक फजली 10 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे हैं।

फजली, अपने सहयोगी शेर अली शहरयार और आठ अन्य सीमा पुलिस के जवानों के साथ पांच दिनों की आधिकारिक यात्रा पर रविवार को पाकिस्तान पहुंचे।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने पाकिस्तानी सेना के हवाले से बताया, “एबीपी प्रतिनिधिमंडल की पाकिस्तान यात्रा के दौरान सीमा सुरक्षा से संबंधित मामलों पर चर्चा होगी।”

अफगानिस्तानी सुरक्षा अधिकारी कुछ पाकिस्तानी सैन्य क्षेत्रों का भी दौरा करेंगे।

पाकिस्तानी के दो शीर्ष सैन्य कमांडरों के अफगानिस्तान दौरे के कुछ दिनों बाद एबीपी प्रतिनिधिमंडल इस्लामाबाद पहुंचा है। पाकिस्तानी सैन्य कमांडरों ने अपने दौरे पर प्रभावी ढंग से सीमा प्रबंधन के मुद्दे पर सुरक्षा बलों के बीच सहयोग को लेकर बातचीत की थी।

पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच 2500 किलोमीटर की सीमा भौगोलिक जटिलताओं के कारण पूर्णतया सुरक्षित नहीं है। जब भी किसी देश में आतंकवादियों के खिलाफ सुरक्षा बल अभियान चलाते हैं तो इसका फायदा उठाते हुए आतंकवादी सीमा पार कर दूसरे देश में आ जाते हैं।

पाकिस्तानी सेना फिलहाल उत्तरी वजीरिस्तान के कबीलाई इलाके में तालिबान से लड़ रही है। वहीं अफगानिस्तानी सेना भी पाकिस्तान की सीमा से लगे उत्तरी कुनार प्रांत के दंगम प्रांत में आतंकवादियों से लड़ रही है।

पाकिस्तान में अफगानिस्तान के राजदूत जनन मोसजाई ने शनिवार को कहा था कि अफगानी सेना ने कुनार में 200 आतंकवादियों को मार गिराया है। पाकिस्तानी अधिकारियों ने कहा कि पाकिस्तान तालिबान के आतंकवादी अफगान सीमा के कुनार और अन्य इलाकों में छिपे हुए हैं और वहां से हमले कर रहे हैं।

अफगानिस्तान के अधिकारियों ने यह भी शिकायत की है कि जब भी वे अफगान तालिबान के खिलाफ कार्रवाई शुरू करते हैं तो वे सीमा पार कर पाकिस्तान में चले जाते हैं।

पाकिस्तान, अफगानिस्तान कमांडरों में सीमा सुरक्षा वार्ता शुरू Reviewed by on . इस्लामाबाद, 26 जनवरी (आईएएनएस)। पाकिस्तान और अफगानिस्तान के शीर्ष कमांडरों ने सीमा प्रबंधन को केंद्र में रखते हुए सीमा सुरक्षा के मुद्दों पर बातचीत शुरू कर दी ह इस्लामाबाद, 26 जनवरी (आईएएनएस)। पाकिस्तान और अफगानिस्तान के शीर्ष कमांडरों ने सीमा प्रबंधन को केंद्र में रखते हुए सीमा सुरक्षा के मुद्दों पर बातचीत शुरू कर दी ह Rating:
scroll to top