गुरुवार को पाकिस्तानी वायुसेना ने उत्तरी वज़ीरिस्तान के कबायली इलाके में आतंकवादियों के गढ़ों पर हमले किए। इन हमलों के दौरान 35 आतंकवादियों के मारे जाने की सूचना मिली है।
इन हमलों में आतंकवादियों की ऐसी कई फ़ैक्ट्रियाँ भी नष्ट हो गईं, जहाँ देसी बम बनाए जाते थे। इन फ़ैक्ट्रियों में काम करने वाले बहुत से उग्रवादी घायल हो गए हैं।
मंगलवार को ’तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान’ ने कहा था कि सरकार के साथ युद्धविराम तभी हो सकता है, जब सरकारी सेना तालिबान के ख़िलाफ़ अपनी कार्रवाइयाँ बन्द कर देगी। उसी समय ’तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान’ के साथ चल रही शान्ति-वार्ता में भाग लेने वाले सरकारी प्रतिनिधिमण्डल ने सोमवार को कहा था कि तालिबान की तरफ़ से जारी आतंकवादी कार्रवाइयों और हिंसा के वातावरण में तालिबान के साथ बातचीत करना बेमानी होगा।