नई दिल्ली, 29 मार्च (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) द्वारा पठानकोट हमले के लिए पाकिस्तानी जांच दल को भारत आने देने पर की गई आलोचना का जबाव देते हुए कहा कि इससे भारत की स्थिति मजबूत होगी।
भाजपा महासचिव श्रीकांत शर्मा ने कहा, “भारत के पास पर्याप्त सबूत है कि इस हमले की साजिश पाकिस्तान में रची गई। पाकिस्तानी संयुक्त जांच दल के दौरे से हमारा केस और भी मजबूत होगा। “
कांग्रेस, आप और अन्य पार्टियों पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस को पहले अपने गिरहबान में झांककर देखना चाहिए कि उसने देश की सुरक्षा के लिए क्या किया, जब वह सत्ता में थी।
उन्होंने कहा, “पहली बार पाकिस्तान ने स्वीकार किया है कि पठानकोट हमले की साजिश उसकी जमीन पर रची गई है और पाकिस्तान ने आश्वासन दिया है कि वह आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई करेगा। ऐसा पहले कभी नहीं हुआ।”
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद अपने पाकिस्तानी समकक्ष नवाज शरीफ से बात की और उनसे भारतीय लोगों की व्यथा जाहिर करते हुए कहा कि जब भी हम दोस्ती का कदम बढ़ाते हैं तो हमें विश्वासघात झेलना पड़ता है।
कांग्रेस और दिल्ली की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी ने केंद्र सरकार को लताड़ते हुए सवाल उठाया है कि पाकिस्तान की खुफिया संस्था इंटर सर्विसेज इंटेलीजेंस (आईएसआई) के अधिकारी को भारत का दौरा करने और पठानकोट के वायुसेना अड्डे जाने की अनुमति कैसे दी जा सकती है।
कांग्रेस और आप के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार की सुबह पंजाब के पठानकोट हवाई अड्डे के बाहर प्रदर्शन भी किया।