Thursday , 7 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » पाकिस्तानी गेंदबाज जुनैद के विश्व कप में खेलने पर संदेह

पाकिस्तानी गेंदबाज जुनैद के विश्व कप में खेलने पर संदेह

कराची, 24 जनवरी (आईएएनएस)। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज जुनैद खान जांघ की मांसपेशी में खिंचाव के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला के आगामी दोनों मैच नहीं खेल पाएंगे और उनके विश्व कप में भी खेलने पर संदेह के बादल मंडराने लगे हैं।

पाकिस्तान के अधिकारियों ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 31 जनवरी और तीन फरवरी को होने वाले मैचों में जुनैद की जगह बिलावल भट्टी को टीम में शामिल किए जाने की पुष्टि की है।

वेबसाइट ‘स्टफ डॉट को डॉट एनजेड’ पर शनिवार को प्रसारित रपट के अनुसार, जुनैद पिछले सप्ताह अभ्यास सत्र के दौरान गिरने के कारण चोटिल हो गए। जुनैद के दाहिने जांघ और कुहनी में दर्द है।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के प्रवक्ता ने शनिवार को एक वक्तव्य जारी कर कहा, “जुनैद के स्वास्थ्य की दोबारा जांच करने के बाद फिजियोथेरेपिस्ट ब्रैड रोबिनसन और पीसीबी के मुख्य चिकित्सक सोहैल सलीम ने कहा है कि जुनैद अभी चोट से उबर नहीं सके हैं और उन्हें आराम करने की सलाह दी है।”

वक्तव्य में आगे कहा गया है, “परिणामत: जुनैद को न्यूजीलैंड दौरे के शेष मैच से बाहर कर दिया गया है।”

पाकिस्तान के मुख्य चयनकर्ता मोइन खान ने हालांकि कहा कि यदि जुनैद समय रहते इस चोट से उबर आते हैं तो वह विश्व कप टीम में वापसी कर सकते हैं।

पाकिस्तानी गेंदबाज जुनैद के विश्व कप में खेलने पर संदेह Reviewed by on . कराची, 24 जनवरी (आईएएनएस)। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज जुनैद खान जांघ की मांसपेशी में खिंचाव के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला के आगामी दोनों मैच नहीं कराची, 24 जनवरी (आईएएनएस)। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज जुनैद खान जांघ की मांसपेशी में खिंचाव के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला के आगामी दोनों मैच नहीं Rating:
scroll to top