इस्लामाबाद, 5 फरवरी (आईएएनएस)। एक ताजा कूटनीतिक विवाद में पाकिस्तान उच्चायोग के ढाका में रहने वाले एक अधिकारी को बांग्लादेश की सरकार ने अवांछित व्यक्ति करार देते हुए देश से बाहर चले जाने के लिए कहा है।
इस्लामाबाद, 5 फरवरी (आईएएनएस)। एक ताजा कूटनीतिक विवाद में पाकिस्तान उच्चायोग के ढाका में रहने वाले एक अधिकारी को बांग्लादेश की सरकार ने अवांछित व्यक्ति करार देते हुए देश से बाहर चले जाने के लिए कहा है।
डेली टाइम्स के मुताबिक, एक कूटनीतिक सूत्र ने कहा, “कूटनीतिक अधिकारी पर बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय ने ढाका में भारत की जाली मुद्रा चलाने के अलावा आतंकवादियों से संपर्क रखने का आरोप लगा है।”
दोनों देशों के बीच वर्तमान में रिश्ता निचले स्तर पर है। जनवरी में बांग्लादेश पुलिस ने ढाका में पुलिस को पाकिस्तान में प्रशिक्षित बताने वाला और आतंकवादी समूहों के एक क्षेत्रीय समन्वयक सहित इस्लामिक स्टेट के चार संदिग्ध सदस्यों को गिरफ्तार किया।
प्रधानमंत्री शेख हसीना सरकार द्वारा 1971 के स्वत्रंता संग्राम के दौरान के युद्ध अपराधियों को फांसी दिए जाने से दोनों देशों के मध्य तनाव बढ़ गया है।