नई दिल्ली- फ्रांस के अग्रणी फुटबाल क्लब पैरिस सैंट जर्मेन (पीएसजी) के लिए खेल चुके पुर्तगाल के पूर्व स्टार स्ट्राइकर प्रेडो मिगुएल पाउलेटा ने बुधवार को भारत में पीएसजी की पहली अकादमी लांच की। अकादमी शुरुआत में राष्ट्रीय राजधानी परिक्षेत्र स्थित दो स्कूलों (शिव नाडर स्कूल और शिक्षांतर स्कूल) में अपना कार्यक्रम शुरू करेगी। पीएसजी का लक्ष्य बाद में बेंगलुरू में भी एक अकादमी शुरू करने का है।
क्रिस्टियानो रोनाल्डो से पहले पुर्तगाल के लिए सर्वाधिक गोल करने का रिकॉर्ड रखने वाले और पीएसजी के अब तक के सर्वाधिक स्कोरर पाउलेटा ने कहा, “मैं पहली बार भारत आया हूं और मैं देख सकता हूं कि यहां फुटबाल विकास की ओर है। यहां फुटबाल का विकास शुरू हो चुका है और मुझे पूरा विश्वास है कि इसे पीएसजी के अंतर्राष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षण से लाभ मिलेगा।”
पीएसजी अपने प्रतिभा खोज अभियान के तहत यहां सुविधा से वंचित रहने वाले युवा खिलाड़ियों के लिए लीग टूर्नामेंट का आयोजन करेगी। यह टूर्नामेंट नवंबर में शुरू होगा, जिसमें 38 स्कूलों के 850 बच्चे भाग लेंगे।