LPG Price Hike: देश के 5 राज्यों में 30 नवंबर को विधानसभा चुनाव खत्म हो गए. उसके बाद आज से LPG सिलेंडर के रेट बढ़ गए. कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के रेट बढ़ाए गए हैं और गैस के रेट 21 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की गई है.
1 दिसंबर 2023 से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के लिए 1796.50 रुपये चुकाने पड़ेंगे, जबकि इससे पिछले महीने LPG के दाम 1775.50 रुपये प्रति सिलेंडर पर थे.
बीते माह 1 नवंबर को भी LPG सिलेंडर के रेट 100 रुपये बढ़ाए गए थे. LPG के ये दाम 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर पर बढ़े थे. 1 नवंबर को देश में करवा चौथ का त्योहार था और इस त्योहारी दिन लोगों को महंगाई का जोर का झटका लगा था.
एक अक्टूबर को LPG के रेट 1731.50 रुपये, जबकि 1 नवंबर को इसके रेट 101.50 रुपये महंगे हुए थे और ये 1833 रुपये प्रति सिलेंडर हो गया था. इसके बाद 16 नवंबर को कमर्शियल गैस के दाम कम हुए थे और ये 57.05 रुपये सस्ता होकर 1775.50 रुपये पर आ गया था.