लखनऊ, 2 फरवरी (आईपीएन/आईएएनएस)। आंचलिक विज्ञान नगरी और भारत सरकार के विज्ञान प्रसार के संयुक्त प्रयास से राजधानी में पांचवां राष्ट्रीय विज्ञान चलचित्र मेला एवं प्रतियोगिता चार फरवरी से आंचलिक विज्ञान नगरी में आयोजित किया जाएगा। मेला आठ फरवरी तक चलेगा। इसमें देशभर के छात्र और पेशेवर फिल्मकारों की फिल्में दिखाई जाएंगी।
लखनऊ, 2 फरवरी (आईपीएन/आईएएनएस)। आंचलिक विज्ञान नगरी और भारत सरकार के विज्ञान प्रसार के संयुक्त प्रयास से राजधानी में पांचवां राष्ट्रीय विज्ञान चलचित्र मेला एवं प्रतियोगिता चार फरवरी से आंचलिक विज्ञान नगरी में आयोजित किया जाएगा। मेला आठ फरवरी तक चलेगा। इसमें देशभर के छात्र और पेशेवर फिल्मकारों की फिल्में दिखाई जाएंगी।
विज्ञान प्रसार के डा. निमीष कपूर ने बताया कि उद्घाटन समारोह में प्रसिद्ध फिल्मकार पद्मश्री मुजफ्फर अली, फिल्म अभिनेता अनिल रस्तोगी, मुजफ्फर अली की पत्नी मीरा अली और यूनिसेफ के उप्र प्रभारी नीलोफर पुरजंद शामिल होंगी जबकि समापन समारोह में केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड के सदस्य व फिल्मकार डा. चंद्रप्रकाश द्विवेदी व भारतेंदु नाट्य अकादमी के पूर्व निदेशक सूर्यमोहन कुलश्रेष्ठ शामिल होंगे।