किंग्स्टन, 4 मार्च (आईएएनएस)। सत्र के शुरुआती रिले रेस में मिली हार के बावजूद दिग्गज फर्राटा धावक जमैका के उसेन बोल्ट ने कहा है कि वह पिछले साल के मुकाबले इस समय अच्छा महसूस कर रहे हैं। बोल्ट का पिछला सत्र चोट के कारण काफी प्रभावित रहा।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार बोल्ट इस सत्र के अपने पहले रेस 39वें गिब्सन-मैकूक रिले (4 गुणा 100 मीटर) स्पर्धा में ताइक्वेंडो ट्रासे से पिछड़ गए थे।
बोल्ट ने माना कि उन्हें अपने प्रदर्शन में सुधार के लिए और कड़ी मेहनत करनी होगी।
बोल्ट के अनुसार, “मैं पूरी तरह से ठीक नहीं हूं लेकिन पहले से काफी बेहतर हूं। मुझे अभी और मेहनत करनी होगी।”
गौरतलब है कि बोल्ट ने इस रेस में जब ट्रासे से बेटन हासिल किया तो वह सबसे आगे थे, लेकिन इसके बाद वह अपनी बढ़त कायम नहीं रख सके।
बोल्ट ने कहा कि उन्हें अपनी कमजोरियों का पता चल रहा है और बीजिंग विश्व चैम्पियनशिप्स में अपना खिताब बचाने के लिए खुद को तैयार कर रहे हैं।