लाहौर, 9 फरवरी (आईएएनएस)। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) द्वारा हाल में सईद अजमल की गेंदबाजी पर लगाए गए प्रतिबंध के हटाए जाने बाद पाकिस्तानी स्पिन गेंदबाज ने कहा है कि उन्होंने न केवल अब अपने एक्शन में सुधार किया है, बल्कि दो नए प्रकार की गेंद डालने का हुनर भी सीखा है, जो बल्लेबाजों को परेशान कर सकता है।
अजमल के अनुसार वह बिग बैश लीग में हिस्सा लेने के लिए अगली गर्मियों में आस्ट्रेलिया जा सकते हैं।
क्रिकेट आस्ट्रेलिया के वेबसाइट के अनुसार, अजमल ने कहा कि वह अभी अपने लय में नहीं हैं, इसलिए उन्होंने विश्व कप 2015 में पाकिस्तान के लिए नहीं खेलने का फैसला किया। साथ ही अजमल के मुताबिक आखिरी समय में वह किसी और खिलाड़ी की जगह नहीं लेना चाहते थे।
अजमल ने कहा कि अब उनके गेंदबाजी एक्शन को आईसीसी ने हरी झंडी दे दी है इसलिए वह और मेहनत करेंगे। अजमल के अनुसार उन्होंने क्लब क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया है।
गौरतलब है कि 24 जनवरी को हुए जांच के बाद शनिवार को ही आईसीसी ने अजमल की गेंदबाजी एक्शन को मान्यता दी।
माना जा रहा है कि विश्व कप के बाद अजमल जिम्बाब्वे दौरे के लिए पाकिस्तानी टीम में शामिल किए जा सकते हैं। इसके बाद साल के अंत में भारत और पाकिस्तान के बीच एक द्विपक्षीय श्रृंखला भी प्रस्तावित है, हालांकि इस सीरीज के आयोजन के बारे में अभी कोई आखिरी फैसला नहीं हो सका है।
अजमल ने कहा कि उन्होंने अपने विविध प्रकार की गेंदों को नए एक्शन के साथ डालने का भी हुनर सीख लिया है जिसमें ‘दूसरा’ भी शामिल है।