Sunday , 30 June 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » फीचर » पहले भारतीय पाइलट ने विक्रमादित्य डैक पर विमान उतारा

पहले भारतीय पाइलट ने विक्रमादित्य डैक पर विमान उतारा

INDIA-RUSSIA-DEFENCE-ARMAMENTभारत के पहले विमान चालक ने मिग-29 लड़ाकू विमान को विमानवाहक जहाज़ विक्रमादित्या के डैक पर सफलतापूर्वक उतारा।

शुक्रवार को दिल्ली में हो रही प्रदर्शनी डेफेक्स्पो-2014 में संयुक्त जहाज़ निर्माण कंपनी के उपप्रधान ईगोर पानोमार्योव ने यह सूचना दी।

विक्रमादित्य (पूर्व क्रूज़र जहाज़ एडमिरल गर्शकोव) जिसका भारतीय नौसेना के आर्डर पर नवीनीकरण किया गया, 2013 के नवंबर में रूसी नगर सेवेरोद्वींस्क में भारत को हस्तांतरित किया गया था। गत मंगलवार को विक्रमादित्य नौसैनिक अड्डे कारवार पहुंचा। रूसी वारंटी दल एक साल तक वहाँ काम करेगा।

पहले भारतीय पाइलट ने विक्रमादित्य डैक पर विमान उतारा Reviewed by on . भारत के पहले विमान चालक ने मिग-29 लड़ाकू विमान को विमानवाहक जहाज़ विक्रमादित्या के डैक पर सफलतापूर्वक उतारा। शुक्रवार को दिल्ली में हो रही प्रदर्शनी डेफेक्स्पो- भारत के पहले विमान चालक ने मिग-29 लड़ाकू विमान को विमानवाहक जहाज़ विक्रमादित्या के डैक पर सफलतापूर्वक उतारा। शुक्रवार को दिल्ली में हो रही प्रदर्शनी डेफेक्स्पो- Rating:
scroll to top