बीजिंग, 14 जून (आईएएनएस)। चीनी वित्त मंत्रालय द्वारा 14 जून को जारी आंकड़ों के अनुसार इस वर्ष के जनवरी से मई तक आम सार्वजनिक बजट राजस्व 89 खरब 91 अरब 90 करोड़ युआन रहा, जो गत वर्ष के इसी अवधि से 3.8 प्रतिशत अधिक है। उनमें केंद्रीय आम सार्वजनिक बजट राजस्व में 3.6 प्रतिशत की वृद्धि हुई, और क्षेत्रीय आम सार्वजनिक बजट राजस्व में 3.9 प्रतिशत की वृद्धि हुई।
आंकड़ों के अनुसार, पहले पांच महीनों में वित्तीय आय के मुख्य कार्यक्रमों में व्यक्तिगत आयकर 4 खरब 77 अरब 80 करोड़ युआन है, जो गत वर्ष की इसी अवधि से 30.7 प्रतिशत कम है। आयातित उत्पादों का मूल्यवर्धित कर और उपभोग कर 7 खरब 12 अरब 30 करोड़ युआन है, जो 1.6 प्रतिशत कम हुआ है। टैरिफ 1 खरब 17 अरब 50 करोड़ युआन है, जिसमें 6.2 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई।
बताया जाता है कि संबंधित आय में गिरावट आने का मुख्य कारण यह है कि मूल्यवर्धित कर, व्यक्तिगत आयकर, और लघु उद्यमों से जुड़े करों के प्रति चीन ने कर कटौती की नीति अपनाई है।
(साभार–चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)