साउ पाउलो (ब्राजील), 15 जून (आईएएनएस)। बोलिविया के खिलाफ कोपा अमेरिका-2019 के अपने पहले मैच में जीत दर्ज करने के बाद फारवर्ड खिलाड़ी फिलिप कोटिन्हो ने माना कि पहले गोल ने मुकाबले का रुख बदल लिया।
ब्राजील ने यहां बोलिविया को 3-0 से हराया। इस मैच में फारवर्ड खिलाड़ी कोटिन्हो ने शानदार प्रदर्शन किया और दूसरे हाफ में दो बेहतरीन गोल किए।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, मैच जीतने के बावजूद ब्राजील का खेल पहले हाफ में औसत दर्जे का रहा। मैच के शुरुआत से ही मेजबान टीम को अटैक करने में कठिनाईयों को सामना करना पड़ा।
ब्राजील ने हालांकि, गेंद पर अपना नियंत्रण बनाए रखा और उसे दूसरे हाफ में सफलता भी मिली।
कोटिन्हो ने कहा, “हमारे लिए मुकाबला कठिन था। हाफ-टाइम पर कोच (टीटे) ने हमें गेंद पर ध्यान केंद्रित करने और अधिक नियंत्रण बनाने के लिए कहा। हम यह करने में कामयाब रहे। पहले गोल ने मैच का रुख बदल दिया।”
मोरुम्बी स्टेडियम में हुए इस मैच में कोटिन्हो के अलावा एक गोल एवर्टन सोआरेस ने दागा।