Saturday , 2 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » ‘पहले करो योग, फिर लगाओ पौधा’

‘पहले करो योग, फिर लगाओ पौधा’

हरिद्वार, 11 जून (आईएएनएस)। अखिल विश्व गायत्री परिवार अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को पौधरोपण से जोड़कर एक अनूठी पहल करने जा रहा है। गायत्री परिवार का नारा है- ‘पहले करो योग, फिर लगाओ पौधा।’

गायत्री परिवार प्रमुख डॉ.प्रणव पण्ड्या के अनुसार, योग से स्वास्थ्य बनता है और स्वस्थ शरीर के साथ सभ्य समाज की रचना की जा सकती है। उन्होंने कहा कि पौधरोपण को योग दिवस के साथ जोड़कर प्रतिभागियों को योग दिवस के अवसर पर एक-एक पौधा रोपने व उसे पोषित करने का संकल्प कराया जाएगा।

डॉ. पंड्या ने कहा कि गायत्री परिवार द्वारा आयोजित प्रत्येक योग कार्यक्रम में यह प्रयोग किया जाएगा। देशभर में 4,000 गायत्री केंद्रों के जरिए 9 क्षेत्रों एवं 111 उपक्षेत्रों और 450 जिलों मंे यह कार्य किया जाएगा। इतना ही नहीं, विश्व के 25 देशों में होने वाले योग आयोजनों में भी यह प्रयोग करने का आह्वान किया गया है।

‘पहले करो योग, फिर लगाओ पौधा’ Reviewed by on . हरिद्वार, 11 जून (आईएएनएस)। अखिल विश्व गायत्री परिवार अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को पौधरोपण से जोड़कर एक अनूठी पहल करने जा रहा है। गायत्री परिवार का नारा है- 'पहले हरिद्वार, 11 जून (आईएएनएस)। अखिल विश्व गायत्री परिवार अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को पौधरोपण से जोड़कर एक अनूठी पहल करने जा रहा है। गायत्री परिवार का नारा है- 'पहले Rating:
scroll to top