Thursday , 14 November 2024

Home » भारत » पश्चिम मध्य रेलवे की 10 रेलगाड़ियां रद्द

पश्चिम मध्य रेलवे की 10 रेलगाड़ियां रद्द

जबलपुर, 27 अगस्त (आईएएनएस)। हरियाणा के पलवल रेलवे स्टेशन पर चौथी रेल लाइन के नॉन इंटरलॉकिंग में मरम्मत का काम चलने के कारण पश्चिम मध्य रेलवे से चलने वाली 10 पैसेंजर रेलगाड़ियों का परिचालन अगले कुछ दिनों के लिए रद्द कर दिया गया है।

पश्चिम मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, पलवल में चौथी रेल लाइन के नॉन इंटरलॉकिंग में मरम्मत का काम चल रहा है। इस वजह से पश्चिम मध्य रेलवे से चलने वाली कोटा-निजामुद्दीन, निजामुद्दीन-कोटा एक्सप्रेस, नई दिल्ली-जबलपुर और निजामुद्दीन-जबलपुर रेलगाड़ियों का परिचालन तीन से छह सितंबर तक रद्द रहेगा।

पश्चिम मध्य रेलवे के अनुसार, जबलपुर-नई दिल्ली, जबलपुर-निजामुद्दीन दो से पांच सितंबर तक रद्द रहेगी। इसके अलावा जबलपुर-जम्मूतवी एक सितंबर को और जम्मूतवी-जबलपुर दो सितंबर को रद्द रहेगी। वहीं, मंदसौर-कोटा एक से पांच सितंबर तक के लिए रद्द कर दी गई है। कोटा-मंदसौर तीन सितंबर से सात सितंबर तक के लिए रद्द कर दी गई है।

पश्चिम मध्य रेलवे की 10 रेलगाड़ियां रद्द Reviewed by on . जबलपुर, 27 अगस्त (आईएएनएस)। हरियाणा के पलवल रेलवे स्टेशन पर चौथी रेल लाइन के नॉन इंटरलॉकिंग में मरम्मत का काम चलने के कारण पश्चिम मध्य रेलवे से चलने वाली 10 पैस जबलपुर, 27 अगस्त (आईएएनएस)। हरियाणा के पलवल रेलवे स्टेशन पर चौथी रेल लाइन के नॉन इंटरलॉकिंग में मरम्मत का काम चलने के कारण पश्चिम मध्य रेलवे से चलने वाली 10 पैस Rating:
scroll to top