मथुरापुर-लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर आखिरी चरण के लिए 1 जून को मतदान पूरे होंगे. इसके बाद 4 जून को चुनावों के नतीजों सामने आ जाएंगे. चुनावों के नतीजों के लिहाज से पश्चिम बंगाल काफी अहम रहने वाला है क्योंकि यहां लोकसभा की कुल 42 सीटे हैं. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार (29 मई) को पश्चिम बंगाल के मथुरापुर में चुनावी रैली को संबोधित करने पहुंचे.
इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंच से बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि TMC और INDIA जमात वाले बंगाल को विपरीत दिशा में लेकर जा रहे हैं. बीजेपी पर बंगाल के लोगों का प्यार TMC को बर्दाश्त नहीं हो रहा है, इसलिए TMC पूरी तरह बौखलाई हुई है.
चुनावी रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने आगे कहा कि TMC बंगाल के प्रति नफरत से भरी हुई है. उसके पास एक ही हथियार बचा है और वो है बार-बार ये बोलना कि हम ऐसा नहीं होने देंगे. इसके साथ ही पीएम मोदी ने इस बार चुनावी नतीजों को लेकर पश्चिम बंगाल में बीजेपी की एतिहासिक जीत का दावा किया है.