कोलकाता – पश्चिम बंगाल चुनाव परिणाम कुछ देर बाद आना शुरू हो जाएंगे। सुबह आठ बजे वोटों की गणना शुरू हो चुकी है। पश्चिम बंगाल में सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस और भाजपा के बीच कांटे की टक्कर है और हर किसी की निगाह नंदीग्राम सीट पर है, जहां भाजपा प्रत्याशी शुबेंदु अधिकारी और टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी के बीच में कड़ा मुकाबला हुआ है। जानिए पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव परिणामों से संबंधित हर अपडेट जानकारी –
– शुरुआती रुझानों में बंगाल में उम्मीदों के मुताबिक भाजपा नहीं कर रही प्रदर्शन।
– फिलहाल टीएमसी 194 सीटों पर आगे चल रही है। भाजपा की सीटों की संख्या घटकर 94 हो गई है।
– भाजपा के कई बड़े नेता चल रहे हैं पीछे। केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो बड़े अंतर से चल रहे हैं पीछे।
– तीसरे चरण में अभी भी नंदीग्राम सीट से ममता बनर्जी लगातार पीछे चल रही है।