कोलकाता, 26 जनवरी (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल के. एन. त्रिपाठी ने सोमवार को देश के 66वें गणतंत्र दिवस के मौके पर राष्ट्रध्वज फहराया।
राज्यपाल ने इंदिरा गांधी सरणी (रेड रोड) पर आयोजित मुख्य परेड में थल, जल एवं वायुसेना की टुकड़ियों की सलामी ली।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी कड़ी सुरक्षा के बीच अपने मंत्रिमंडल के सदस्यों और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ गणतंत्र दिवस परेड का अवलोकन किया।
बनर्जी ने ट्विटर पर लिखा, “इस गणतंत्र दिवस पर हम एक बार फिर अपने आप को संप्रभु, समाजवादी, धर्मनिरपेक्ष, लोकतांत्रिक गणराज्य के प्रति समर्पित करें।”
गणतंत्र दिवस समारोह में कोलकाता यातायात पुलिस, पूर्व रेलवे, नेशनल कैडेट कॉर्प्स के जवान, आर्मी पब्लिक स्कूल कोलकाता और दूसरे स्कूलों के छात्रों ने हिस्सा लिया। समारोह में विभिन्न सरकारी विभागों की रंगारंग झांकियां भी निकाली गईं।
राज्य के सभी जिलों में विभिन्न संस्थानों और राजनीतिक पार्टियों के कार्यालयों पर राष्ट्रध्वज फहराया गया और धूम धाम से गणतंत्र दिवस मनाया गया।