बहरामपुर-पश्चिम बंगाल में बहरामपुर भाजपा और तृणमूल कांग्रेस के बीच राजनीतिक जंग का नया अखाड़ा बनता दिख रहा है. पश्चिम बंगाल भाजपा की मुर्शिदाबाद इकाई ने बहरामपुर में राम मंदिर निर्माण की योजना की घोषणा की है. इसे भाजपा का टीएमसी को जवाब माना जा रहा है. कुछ दिन पहले तृणमूल कांग्रेस के विधायक हुमायूं कबीर ने इसी जिले के बेलडांगा में बाबरी मस्जिद की तर्ज पर मस्जिद बनाने का प्रस्ताव दिया था.
भाजपा की घोषणा के अनुसार मंदिर का निर्माण अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन के ठीक एक साल बाद 22 जनवरी, 2025 को शुरू होगा. भाजपा के बहरामपुर संगठनात्मक जिला अध्यक्ष शखरव सरकार ने कहा है कि मंदिर के लिए भूमि की पहचान पहले ही कर ली गई है और इस परियोजना पर 10 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है.