कोलकाता, 16 अप्रैल (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत होने वाले चुनाव के लिए प्रचार अभियान मंगलवार को थम गया। यहां 18 अप्रैल को तीन संसदीय क्षेत्रों में मतदान होंगे।
यहां जलपाईगुड़ी (एससी), दार्जिलिंग और रायगंज संसदीय क्षेत्रों के लिए बैठकों, रैलियों, घर-घर जाकर लोगों से संपर्क का दौर शाम छह बजे समाप्त हो गया।
इस चरण के अंतर्गत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आदि स्टार प्रचारक रहे।
इन तीन सीटों के लिए कुल 49,323,46 मतदाता कुल 42 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे।
चुनावी आंकड़ों के हिसाब से, इन तीन सीटों पर 25,228,87 पुरुष, 24,093,72 महिला और 87 ‘अन्य’ वर्ग के मतदाता हैं।