मलबे से निकाले गए चार लोगों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनकी हालत स्थिर है।
शानयांग काउंटी में मंगलवार आधी रात के बाद 12.30 बजे के लगभग भूस्खलन हुआ, जिसमें वुझोउ खनन कंपनी के श्रमिकों के 15 आवास और तीन मकान 10 लाख घन मीटर मलबे के नीचे दब गए। हादसे में 40 लोग लापता हैं।
पुलिस, बचाव दल, खनन कंपनी के बचावकर्मियों और पैराचिकित्सकों को तुरंत घटनास्थल पर भेजा गया। बचाव कर्मी लापता लोगों की तलाश में जुटे हैं, जबकि भूस्खलन क्षेत्र के आसपास के इलाके में रहने वालों को सुरक्षित ठिकानों पर पहुंचाया गया है।