पश्चिमी तट से आठ किलोमीटर दक्षिण-पूर्व स्थित फिलिस्तीन के अवार्ता गांव में एक जांच चौकी पर दो इजरायली सैनिकों ने जांच के दौरान एक फिलिस्तीनी व्यक्ति के कार में फिलिस्तीन का झंडा पाया। उसके बाद उन्होंने झंडे में आग लगा दी।
इस पर प्रतिक्रिया जताते हुए इजरायल डिफेंस फोर्स (आईडीएफ) के प्रवक्ता ने कहा कि दोनों सैनिकों ने सेना के प्रोटोकॉल के खिलाफ काम किया है।
प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, “एक प्रारंभिक जांच के मुताबिक, यह घटना नियम के विरुद्ध है। उन्होंने उनसे जो आशा की जाती है, उसके विपरीत और अधिकारियों के आदेश के खिलाफ काम किया है।”
प्रवक्ता ने कहा कि कमांडिंग ऑफिसर को इस घटना से अवगत करा दिया गया, जिन्होंने प्रारंभिक जांच का आदेश दिया है। आनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी।