Friday , 1 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » पवन दीवान एयर एंबुलेंस से मेदांता रवाना

पवन दीवान एयर एंबुलेंस से मेदांता रवाना

उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए मेदांता रेफर कर दिया गया। एमएमआई अस्पताल के एनेस्थिसिया एवं क्रिटिकल सर्जरी डिपार्टमेंट के प्रमुख डॉ. आलोक श्वाइन ने बताया कि दीवान की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें दिल्ली में उपचार के लिए रेफर किया गया है।

जनता पार्टी शासन में जेलमंत्री रहे पवन दीवान की हालत अब तक गंभीर बनी हुई है। रायपुर के एमएमआई अस्पताल के डॉक्टरों का कहना है कि दीवान कोमा में हैं। उनके शरीर के सभी अंग धीरे-धीरे काम करना बंद कर रहे हैं। उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है।

दीवान बुधवार को अपने गृहग्राम किरवई स्थित निवास में बेहोश हो गए थे। जहां रात 3 बजे उन्हें रायपुर के एमएमआई अस्पताल में भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों के मुताबिक, उन्हें ब्रेन हेमरेज व लकवा की शिकायत है।

डॉक्टरों का कहना है कि दीवान को ब्रेन हेमरेज और लकवा की शिकायत पर भर्ती किया गया। डायबिटीज, असामान्य ब्लडप्रेशर व किडनी में रोग के कारण शुक्रवार को उनका ऑपरेशन नहीं किया जा सका।

मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह और विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल ने शुक्रवार रात यहां एमएमआई अस्पताल पहुंचकर पवन दीवान के स्वास्थ्य की जानकारी ली। उन्होंने दीवान की सेहत के बारे में डॉक्टरों से विचार-विमर्श किया और अस्पताल प्रबंधन से कहा कि दीवान को बेहतर से बेहतर इलाज की सुविधा दी जाए, राज्य सरकार इसमें पूर्ण सहयोग देगी। इस मौके पर राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष चंद्रशेखर साहू भी उपस्थित थे।

पवन दीवान एयर एंबुलेंस से मेदांता रवाना Reviewed by on . उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए मेदांता रेफर कर दिया गया। एमएमआई अस्पताल के एनेस्थिसिया एवं क्रिटिकल सर्जरी डिपार्टमेंट के प्रमुख डॉ. आलोक श्वाइन ने बताया कि दीव उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए मेदांता रेफर कर दिया गया। एमएमआई अस्पताल के एनेस्थिसिया एवं क्रिटिकल सर्जरी डिपार्टमेंट के प्रमुख डॉ. आलोक श्वाइन ने बताया कि दीव Rating:
scroll to top