विशाखापत्तनम, 22 मार्च (आईएएनएस)। तेलुगू अभिनेता व जन सेना नेता पवन कल्याण ने 52 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति की घोषणा की। कल्याण अलगे महीने होने वाले आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव से अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत कर रहे हैं।
अभिनेता ने गुरुवार को विशाखापत्तनम जिले के गाजुवाका निर्वाचन क्षेत्र से नामांकन पत्र दाखिल किया। उन्होंने यह भी खुलासा किया कि उन पर 33 करोड़ रुपये का कर्ज भी है।
कल्याण ने अपने नामांकन पत्र के साथ निर्वाचन अधिकारी के पास जमा किए गए हलफनामें में उल्लेख किया है कि उनका बैंक जमा, वाहनों व गहनों सहित चल संपत्ति 12 करोड़ मूल्य की है। उनके पास नकद में 4.76 लाख रुपये है, जबकि उनकी पत्नी एना लेझनेवा के पास 1.53 लाख नकद है।
पवन कल्याण (50) ने 40.81 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति की जानकारी दी है। उनकी आय साल 2017-18 में 9.60 करोड़ रुपये रही जो बीते साल के 15.28 करोड़ रुपये से कम रही।
पवन कल्याण दो विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों-भीमावरण व गाजुवाका से चुनाव लड़ रहे हैं।