पणजी, 4 मई (आईएएनएस)। रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने सोमवार को राज्य के पूर्व मंत्री फ्रांसिस्को पचेको को पकड़ने में असफल होने पर गोवा पुलिस का बचाव किया। उन्होंने कहा कि यदि जरूरत पड़ी तो वे अन्य पुलिस बलों की भी मदद ले सकते हैं।
यह पूछे जाने पर कि पचेको को पकड़ने की असफलता क्या पुलिस तंत्र की नाकामी है तो जवाब में पर्रिकर ने कहा, “इस पर पुलिस को काम करना है। यह पहली बार नहीं हो रहा है। मैं इस पर टिप्पणी नहीं करना चाहता। क्योंकि इस पर पुलिस को काम करना है। यदि वे चाहे तो अन्य पुलिस बलों की मदद ले सकते हैं।”
पूर्व अभिलेखागार और पुरातत्व मंत्री व सत्तारूढ़ पार्टी के पूर्व विधायक पचेको पिछले कुछ समय से लापता हैं। पिछले महीने उच्चतम न्यायालय द्वारा उनके खिलाफ सजा के फैसले को जारी रखने के बाद से ही वह लापता हैं। वर्ष 2006 के उत्पीड़न मामले में उन पर राज्य के बिजली विभाग में एक कनिष्ठ अभियंता कपिल नाटेकर के साथ मारपीट के मामले में दोषी पाया गया है।
एक निचली अदालत ने दो सप्ताह पहले नई दिल्ली स्थित पर्रिकर के आधिकारिक निवास 10, अकबर रोड पर तलाशी के आदेश दिए थे। हालांकि, बाद में इस फैसले पर रोक लगा दी गई थी।