मुंबई, 19 सितम्बर (आईएएनएस)। मुंबई पुलिस ने हास्य अभिनेता कपिल शर्मा पर पर्यावरण कानूनों के उल्लंघन को लेकर मामला दर्ज किया है। कपिल शर्मा ने हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रिश्वत मांगे जाने की शिकायत की थी।
पुलिस उपायुक्त प्रवक्ता अशोक दुधे ने आईएएनएस से कहा कि अंधेरी तहसील कार्यालय की एक शिकायत पर वर्सोवा पुलिस स्टेशन द्वारा पर्यावरण अधिनियम के प्रावधानों के तहत कपिल शर्मा के खिलाफ प्राथमिकी (एफआईआर) दर्ज कराई गई है।
पिछले साल 7 नवंबर को अभिनेता ने अंधेरी पश्चिम के एमएचएडीए कालोनी के पॉश चार बंगला क्षेत्र में बंगला नंबर 71 खरीदा था।
कपिल ने अपने बंगले के पीछे मैंग्रोव में मरम्मत के मलबे को फेंक दिया। उन पर अवैध रूप से मैंग्रोव के पास नए निर्माण करने का भी आरोप है।
सर्वेक्षण करने के बाद अंधेरी तहसील के तलाथी (राजस्व विभाग के अधिकारी) ने मैंग्रोव सेल में एक रिपोर्ट जमा की और इसके बाद पुलिस ने अभिनेता पर मामला दर्ज किया।
दुधे ने कहा, “हमने अभिनेता के खिलाफ पर्यावरण अधिनियम धारा 15(1)(2) के तहत एलएसी नं.87/16 मामला दर्ज किया है। “
यह अभिनेता द्वारा विवादास्पद ट्वीट किए जाने के बाद एक अन्य पुलिस स्टेशन द्वारा दर्ज कराई गई दूसरी एफआईआर है।
कपिल और उनके पड़ोसी अभिनेता इरफान खान पर 12 सितंबर को ओशिवारा पुलिस स्टेशन द्वारा बृहन मुंबई नगर निगम की शिकायत पर महाराष्ट्र क्षेत्रीय टाउन प्लानिंग एक्ट धारा 53 (7) के तहत उपनगरीय गोरेगांव पश्चिम में अपने फ्लैट में कुछ अनाधिकृत निर्माण को लेकर मामला दर्ज किया गया।
यह कार्रवाई कपिल के प्रधानमंत्री के नाम संबोधित 9 सितंबर के ट्वीट के बाद की गई। इसमें कपिल ने आरोप लगाया था कार्यालय के मरम्मत कार्य में तेजी लाने के लिए उनसे पांच लाख रुपये की रिश्वत मांगी जा रही है। उन्होंने प्रधानमंत्री से पूछा था कि क्या यही आपके ‘अच्छे दिन’ हैं?