लखनऊ, 15 जनवरी (आईएएनएस/आईपीएन)। उत्तर प्रदेश की राजधानी के महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों और ऐतिहासिक स्मारकों की सैर के लिए सैलानियों को अब भटकना नहीं पड़ेगा। यूपी पर्यटन की बस ‘लखनऊ दर्शन’ उन्हें सुरक्षित और आरामदायक तरीके से नवाबों की नगरी के दर्शन कराएगी। गुरुवार को यूपी पर्यटन निगम के अध्यक्ष सुदीप रंजन सेन ने पर्यटन महानिदेशक अमृत अभिजात की मौजूदगी में हरी झंडी दिखाकर इस बस का शुभारंभ किया। अभिजात ने बताया कि यह बस एसी है और इस बस में यूपी पर्यटन का गाइड भी होगा जो लखनऊ की इमारतों के बारे में जानकारी देता रहेगा। साथ ही पर्यटक पुलिस भी इसमें मौजूद रहेगी। उन्होंने बताया कि भारतीय पर्यटकों से इस बस में 300 रुपये का टिकट पड़ेगा और विदेशी पर्यटकों से 850 रुपये लिए जाएंगे। इस टिकट में बस के किराए के साथ साथ लखनऊ के स्मारकों का टिकट भी शामिल होगा। अभिजात ने बताया कि इस बस की सबसे खास बात यह है कि इसका एक एप भी होगा जो 1090 से लिंक होगा। इसका मकसद पर्यटकों को किसी भी तरह की असुविधा से बचाना है।
अभिजात ने बताया कि लखनऊ दर्शन के अलावा नवरात्र में इसी तरह की बस को लखनऊ से अयोध्या तक चलाने का भी कार्यक्रम है। उनके अनुसार लखनऊ से सुबह चल कर शाम तक वापस आने वाली बसों को और अधिक संख्या में पर्यटन निगम की ओर से चलाने का प्रस्ताव है। उन्होंने इस बस की सफलता का भरोसा जताते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर भी इस बस का लिंक दिया जाएगा और इसका मूवमेंट वाच किया जाएगा। उनके अनुसार यह बस इस प्रकार से तैयार की गई है कि सैलानियों में लखनऊ पर्यटन के प्रति विश्वास को और अधिक सुदृढ़ कर सके।
अभिजात ने बताया कि पर्यटन के लिहाज से लखनऊ में अभी अपार संभावनाएं हैं और इन संभावनाओं को सरकार सुविधा प्रदान करना चाहती है ताकि लखनऊ की दुनियाभर में बनी बनाई पहचान कायम रह सके। उन्होंने बताया कि यह बस रोजाना अपने गंतव्य तक जाएगी, भले ही इसमें एक यात्री आए।
वहीं एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि लखनऊ हाट का अधिकांश काम लगभग पूरा हो गया है और इसी फरवरी में इसका भी शुभारंभ होने की पूरी उम्मीद है।