सपा मुखिया ने आईपीएन को बताया कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और शिवपाल यादव में कोई मतभेद नहीं है। उन्होंने कहा, “मैंने सबसे मुलाकात कर ली है और सबकी बात समझ ली है। अब लखनऊ में एक प्रेस कान्फ्रेंस कर स्थति स्पष्ट कर दूंगा।”
इससे पहले, पार्टी के महासचिव रामगोपाल यादव ने पत्रकारों से कहा कि परिवार में कोई कलह नहीं है। अगर कोई विवाद है भी तो वह दूर हो जाएगा। हां, यदि अखिलेश को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाने से पहले उनसे बात कर ली जाती तो अच्छा होता।
उन्होंने कहा कि कुछ फैसले मुख्यमंत्री की हैसियत से अखिलेश अपनी मर्जी से लेते हैं, लेकिन ज्यादातर फैसले अखिलेश ने मुलायम सिंह यादव के कहने पर ही लिए हैं।