Saturday , 21 September 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » परिवहन हड़ताल : तेलंगाना, आंध्र में आंशिक असर

परिवहन हड़ताल : तेलंगाना, आंध्र में आंशिक असर

हैदराबाद, 30 अप्रैल (आईएएनएस)। केंद्र सरकार द्वारा सड़क सुरक्षा एवं परिवहन पर लाए गए नए विधेयक के विरोध में परिवहन संचालकों द्वारा गुरुवार को बुलाए गए राष्ट्रव्यापी बंद का तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में आंशिक असर देखा गया।

हैदराबाद में परिवहन सेवाएं आंशिक तौर पर प्रभावित रहीं, क्योंकि ऑटो-रिक्शॉ, कैब और ट्रक पूर्ववत चलते रहे।

राज्य सरकार के सड़क परिवहन निगम (आरटीसी) के मुख्य कर्मचारी संघ ने इस बंद में हिस्सा नहीं लिया, जिससे दोनों ही राज्यों में सार्वजनिक परिवहन प्रभावित नहीं हुआ।

आरटीसी के अधिकारियों ने बताया कि सभी शहरों एवं कस्बों में बस सेवाएं पहले की भांति ही जारी रही।

दोनों राज्यों में आरटीसी के कई बस डिपो पर कुछ कर्मचारियों ने धरना प्रदर्शन किया। काली पट्टी लगाए प्रदर्शनकारी कर्मचारियों ने नए विधेयक के खिलाफ नारेबाजी की।

ऑटो चालकों के कुछ संघों ने विधेयक में श्रमिक विरोधी प्रावधानों का आरोप लगाते हुए एक रैली का आयोजन किया।

भारतीय श्रमिक संघ केंद्र (सीआईटीयू) ने विधेयक में मामूली यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर भारी जुर्माना लगाने के प्रस्ताव का विरोध करते हुए आरटीसी चौराहे पर धरना प्रदर्शन किया।

बंद का करीमनगर, निजामाबाद और तेलंगाना के अन्य शहरों में खास असर नहीं रहा। विशाखापट्टनम, विजयवाड़ा, तिरुपति और आंध्र प्रदेश के कुछ अन्य शहरों में बंद का मामूली असर रहा।

परिवहन हड़ताल : तेलंगाना, आंध्र में आंशिक असर Reviewed by on . हैदराबाद, 30 अप्रैल (आईएएनएस)। केंद्र सरकार द्वारा सड़क सुरक्षा एवं परिवहन पर लाए गए नए विधेयक के विरोध में परिवहन संचालकों द्वारा गुरुवार को बुलाए गए राष्ट्रव् हैदराबाद, 30 अप्रैल (आईएएनएस)। केंद्र सरकार द्वारा सड़क सुरक्षा एवं परिवहन पर लाए गए नए विधेयक के विरोध में परिवहन संचालकों द्वारा गुरुवार को बुलाए गए राष्ट्रव् Rating:
scroll to top