भुवनेश्वर, 28 फरवरी (आईएएनएस)। केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेद्र प्रधान ने गुरुवार को ओडिशा सरकार पर राज्य में केंद्र द्वारा प्रस्तावित कई विकासात्मक और कल्याणकारी योजनाओं के कार्यान्वयन में बाधा पैदा करने का आरोप लगाया।
प्रधान ने कहा, “ओडिशा सरकार राज्य में कई विकासात्मक और कल्याणकारी योजनाओं के कार्यान्वयन में बाधा पैदा कर रही है। मैं राज्य सरकार से ओडिशा के व्यापक हितों के लिए परियोजनाओं को पूरा करने में सहयोग करने का आग्रह करता हूं।”
मंत्री ने राज्य सरकार से लोगों के फायदे के लिए विकास परियोजनाओं का राजनीतिकरण नहीं करने का अनुरोध किया। प्रधान 2,067.5 करोड़ रुपये की लागत वाली 119.5 किलोमीटर की तीन राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं के लिए एक समारोह में पहुंचे थे।
यह परियोजनाएं हैं एनएच-5 के भद्रक-बालासोर खंड को छह लेन का बनाने, एनएच-5 (नया एनएच-16) के तंगी-भुवनेश्वर खंड को छह लेन का बनाने और एनएच-5 (नया एनएच-16) के भुवनेश्वर-चंदीखोले खंड के बलिकुदा, सिखापुर व बड़ाचना पर तीन वाहनों के लिए अंडरपास का निर्माण है।
प्रधान ने कहा, “ये परियोजनाएं राज्य की अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाएगी, रोजगार के अवसर पैदा करेगी और लोगों की सामाजिक-आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाने में मदद करेगी। स्वर्णिम चतुर्भुज परियोजनाओं के साथ दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने चार लेन सड़कें दी थीं और अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उन्हें छह लेन में विकसित कर रहे हैं।”
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग पश्चिम बंगाल, ओडिशा और आंध्र प्रदेश के बीच बेहतर कनेक्टीविटी भी मुहैया कराएंगे।
प्रधान ने कहा, “नरेंद्र मोदी नीत केंद्र सरकार बेहतर कनेक्टीविटी के लिए राष्ट्रीय राजमार्गो और तटीय राजमार्गो के विकास सहित ओडिशा की प्रगति और वृद्धि के लिए कदम उठा रही है।”