बोगोटा, 29 मई (आईएएनएस)। पराग्वे के एक पूर्व फीफा अधिकारी एवं दक्षिण अमेरिकी फुटबाल परिसंघ (कोनमेबोल) के अध्यक्ष रह चुके निकोलस लियोज अमेरिकी न्याय विभाग द्वारा अपने ऊपर लगाए गए आरोपों से अभी भी अनभिज्ञ हैं, हालांकि उनके अटॉर्नी ने कहा है कि नोटिस मिलने के बाद वह अपने निर्दोष होने का निवेदन देंगे।
समाचार एजेंसी एफे के अनुसार अटॉनी जनरल बैरिओकानाल ने गुरुवार को कहा, “निकोलस लियोज पहले ही कह चुके हैं कि वह अपने ऊपर लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों को खारिज करते हैं। उन्हें जब आरोपों के बारे में पता चलेगा तो निश्चित तौर पर वह बलपूर्वक उन्हें भी खारिज करेंगे।”
अमेरिकी न्याय विभाग ने बुधवार को कहा है कि लियोज और 13 अन्य लोगों, जिनमें फीफा के दो उपाध्यक्ष भी शामिल हैं, पर ‘ठगी, रुपये के लेन-देन में धोखाधड़ी और मनी लांडरिंग की साजिश के अलावा कई अन्य आरोप’ लगाए गए हैं।
अमेरिकी न्याय विभाग ने लियोज पर ये आरोप फीफा की एक 24 वर्षीय योजना के संबंध में लगाए हैं।
86 वर्षीय लियोज 26 वर्षो तक कोनमेबोल के अध्यक्ष और फीफा की कार्यकारी समिति के सदस्य रहे। लियोज के खिलाफ इससे पहले फीफा 2022 में होने वाले ओलम्पिक की मेजबानी के लिए दावेदार कतर को समर्थन देने के बदले रिश्वत लेने के आरोप में जांच करवा चुकी है।
लियोज इन दिनों बीमार और उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती हैं।