तेहरान, 10 मार्च (आईएएनएस)। ईरान ने अमेरिकी सीनेट के रिपब्लिकन सदस्यों की उस चेतावनी को खारिज कर दिया है, जिसमें यह कहा गया था कि यदि अमेरिकी कांग्रेस ने ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर होने वाले समझौते को स्वीकार नहीं किया तो उसका कोई अर्थ नहीं होगा।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रपट के अनुसार ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जावेद जरीफ ने कहा, “हमारे विचार में अमेरिकी रिपब्लिकन सीनेटर के इस पत्र का कोई कानूनी महत्व नहीं है और यह मूल रूप से एक दुष्प्रचार का हिस्सा है। ऐसा लगता है कि पत्र पर हस्ताक्षर करने वालों को स्वयं अंतर्राष्ट्रीय कानूनों की समझ नहीं है।”
जरीफ के मुताबिक, “इस पूरे विश्व पर अमेरिका के कानून लागू नहीं होते हैं। दुनिया के विभिन्न देशों के संबंध अंतर्राष्ट्रीय कानून से संचालित होते हैं, न कि अमेरिका के घरेलू कानून से।”
रिपब्लिकर सीनेटरों के सोमवार को सार्वजनिक किए गए पत्र में लगभग 50 रिपब्लिकन सीनेटर ने ईरान को चेतावनी दी थी कि यदि समझौते को अमेरिकी कांग्रेस से स्वीकृति नहीं मिलती है तो यह राष्ट्रपति बराक ओबामा का कार्यकाल समाप्त होने के बाद रद्द हो जाएगा।
गौरतलब है कि राष्ट्रपति ओबामा का कार्यकाल खत्म होने में दो साल से भी कम समय बचा है।
ईरान के विदेश मंत्री ने कहा कि सत्ता परिवर्तन के कारण आने वाली सरकार अपनी पूर्ववर्ती सरकार द्वारा स्वीकार की गई अंतर्राष्ट्रीय जिम्मेदारियों का निर्वहन करने से नहीं बच सकती।
ईरान के विवादास्पद परमाणु कार्यक्रम पर शांतिपूर्ण समझौते के लिए दुनिया की छह महाशक्तियों- अमेरिका, चीन, ब्रिटेन, फ्रांस, रूस तथा जर्मनी के साथ ईरान की वार्ता हो रही है।