वाशिंगटन, 1 अप्रैल (आईएएनएस)। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के विदेश और अंतर्राष्ट्रीय सहभागिता मंत्री शेख अब्दुल्लाह बिन जायेद अल नहयान ने यहां आयोजित चौथे परमाणु सुरक्षा शिखर सम्मेलन में यूएई के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया।
वाशिंगटन, 1 अप्रैल (आईएएनएस)। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के विदेश और अंतर्राष्ट्रीय सहभागिता मंत्री शेख अब्दुल्लाह बिन जायेद अल नहयान ने यहां आयोजित चौथे परमाणु सुरक्षा शिखर सम्मेलन में यूएई के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया।
गुरुवार को शुरू हुए इस दो दिवसीय आयोजन में दुनियाभर के 52 देश हिस्सा ले रहे हैं। इसमें चार अंतर्राष्ट्रीय संगठन भी हिस्सा ले रहे हैं, जिनमें संयुक्त राष्ट्र(यूएन), अंतर्राष्ट्रीय अपराध पुलिस संगठन (इंटरपोल), अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) और यूरोपीय संघ (ईयू) शामिल हैं।
यूएई के प्रतिनिधिमंडल में अमेरिका में यूएई के राजदूत यूसुफ अल ओटैबा, आईएईए में यूएई के स्थायी प्रतिनिधि हमद अली अल काबी शामिल थे।