नई दिल्ली, 25 जनवरी (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि भारत और अमेरिका दोनों देशों के बीच हुए परमाणु समझौते के वाणिज्यिक क्रियान्वयन की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।
नई दिल्ली, 25 जनवरी (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि भारत और अमेरिका दोनों देशों के बीच हुए परमाणु समझौते के वाणिज्यिक क्रियान्वयन की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।
मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, “असैन्य परमाणु समझौता भारत-अमेरिका की आपसी समझ का केंद्रबिंदु है।”
उन्होंने कहा, “द्विपक्षीय समझौते के छह वर्ष बाद हम अब वाणिज्यिक सहयोग की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।”