वियना, 20 फरवरी (आईएएनएस)। अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) को ईरान के कथित परमाणु हथियार कार्यक्रम से संबंधित प्रमुख मुद्दों की जांच में कोई बड़ी सफलता नहीं मिली है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, गुरुवार को प्राप्त हुए एक गोपनीय दस्तावेज के मुताबिक, आईएईए को कथित परमाणु बम शोध यानी संभावित सैन्य विस्तार से जुड़े दो मुख्य मुद्दों पर अभी कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई है।
रिपोर्ट के मुताबिक, “ईरान ने अब तक इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है, जो एजेंसी को दो व्यावहारिक उपायों को स्पष्ट करने में सक्षम बनाएगा। ये उपाय उच्च क्षमता वाले विस्फोटक और न्यूट्रान परिवहन गणना से संबंधित हैं।”
ईरान और आईएईए के बीच तेहरान के परमाणु कार्यक्रमों को लेकर कई दौर की बैठक हुई है और दोनों ही पक्ष कदम दर कदम उपायों के जरिए मुद्दों को स्पष्ट करने में सहयोग देने पर सहमत हुए हैं।
ईरान और विश्व की छह महाशक्तियां भी समानांतर बैठकें कर रही हैं।