पटना, 3 अगस्त (आईएएनएस)। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव की मुश्किलें बढ़ने की संभावना है। पटना पुलिस उच्च न्यायालय से पप्पू की जमानत रद्द करने की अपील करेगी।
पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विकास वैभव ने सोमवार को विधानसभा परिसर में संवाददाताओं से कहा कि सांसद पप्पू यादव बार-बार नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं, जिससे विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न होने का खतरा है। इसे देखते हुए पुलिस उच्च न्यायालय में सांसद की जमानत रद्द करने की अपील करेगी। इसकी तैयारी प्रारंभ कर दी गई है।
उन्होंने कहा कि पटना में कुछ मामलों में पप्पू यादव जमानत पर हैं। सोमवार को भी उन्होंने प्रतिबंधित क्षेत्र में जाने का प्रयास किया।
पप्पू ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि सरकारी अधिकारी कानून की रक्षा के लिए होते हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस के बयान के खिलाफ वह मानवाधिकार आयोग और उच्च न्यायालय तथा सर्वोच्च न्यायालय जाएंगे।
उल्लेखनीय है कि पप्पू यादव को पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) से छह वर्षो के लिए निष्कासित कर दिया गया है। इसके बाद पप्पू ने जन अधिकार पार्टी का गठन किया।
राजद से निष्कासित किए जाने के बाद सांसद लगातार बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद पर निशाना साधते रहे हैं।