चेन्नई, 16 फरवरी (आईएएनएस)। तमिलनाडु के राज्यपाल सी.विद्यासागर राव द्वारा ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) के विधायक दल के नेता ई.पलनीसामी को मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण करने का न्योता देने के बाद पन्नीरसेल्वम खेमे के एक विधायक ने कहा है कि वे गुरुवार को दिल्ली में निर्वाचन आयोग के अधिकारियों से मुलाकात करेंगे।
एआईएडीएमके के विधायक के.पांडियाराजन ने यहां संवाददाताओं से कहा कि कार्यवाहक मुख्यमंत्री पन्नीरसेल्वम के खेमे के नेता निर्वाचन आयोग के समक्ष अपनी यह बात रखेंगे कि पार्टी महासचिव के रूप में शशिकला का चुनाव ‘अमान्य’ है।
उनके मुताबिक, एआईएडीएमके महासचिव का निर्वाचन एक चुनाव के दौरान पार्टी के कार्यकर्ता करते हैं, जबकि शशिकला का निर्वाचन जनरल काउंसिल की एक बैठक में किया गया।
आय से अधिक संपत्ति मामले में जेल में बंद एआईएडीएमके की महासचिव वी.के.शशिकला खेमे के पलानीसामी गुरुवार शाम को राजभवन में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। पलानीसामी को 15 दिनों के अंदर विधानसभा में अपना बहुमत साबित करना होगा।