पन्ना-मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में एक बार फिर से एक मजदूर की किस्मत चमक गई। यहां मजदूर को खुदाई में दस दिन के भीतर दो बेशकीमती हीरे मिल गए। इस तरह रातों-रात मजदूर करोड़पति हो गया। बताया जा रहा है कि बेशकीमती हीरों के लिए विख्यात पटी उथली हीरा खदान के पास उसे ये जेम्स क्वालिटी के हीरे मिले। जिसे उसने शनिवार को हीरा कार्यालय में जमा करा दिया।
रिपोर्ट्स के मुताबिक छतरपुर निवासी रामाधीन पटेल और उसकी पत्नी ने हीरा कार्यालय से पट्टा बनवाकर पटी उथली हीरा खदान में हीरे की खदान लगाई थी। कड़ी मेहनत के बाद उसकी किस्मत चमकी और 10 दिनों के अंदर मजदूर को दो चमचमाते हुए हीरे मिले। इनका वजन 1 कैरेट 77 सेंट और 1 कैरेट 19 सेंट हैं। इसकी बाजार में काफी अच्छी कीमत बताई जाती है।