Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 पत्रकार हत्या की हो सीबीआई जांच, 25 लाख मिले मुआवजा : भाजपा | dharmpath.com

Tuesday , 24 December 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » पत्रकार हत्या की हो सीबीआई जांच, 25 लाख मिले मुआवजा : भाजपा

पत्रकार हत्या की हो सीबीआई जांच, 25 लाख मिले मुआवजा : भाजपा

लखनऊ, 10 जून (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उत्तर प्रदेश ईकाई ने शाहजहांपुर के पत्रकार जगेन्द्र सिंह की हत्या के लिए प्रदेश सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। भाजपा ने कहा कि सरकार पत्रकार की हत्या की जांच सीबीआई से करवाए या इसकी जांच के लिए न्यायिक आयोग का गठन करे।

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान यह बातें कही। उन्होंने कहा कि राज्यमंत्री राममूर्ति वर्मा को मंत्रिमंडल से तत्काल बर्खास्त किया जाना चाहिए तथा राममूर्ति वर्मा के सहयोग के लिए जगेद्र सिंह पर फर्जी मुकदमा दर्ज कराने वाले व्यक्ति तथा पुलिस महकमे के उन सभी लोगों के खिलाफ धारा 302 के अंर्तगत मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए।

प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि 22 मई को जगेन्द्र सिंह द्वारा यह लिखे जाने के बावजूद कि राममूर्ति वर्मा उनकी हत्या करा सकते हैं जिला पुलिस प्रशासन द्वारा राममूर्ति वर्मा के खिलाफ कोई कार्रवाई न करना इस बात का स्पष्ट प्रमाण है जिला व पुलिस व प्रशासन सरकार के दबाव में काम कर रहा है।

भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री राममूर्ति वर्मा पर गन्ना माफिया, खनन माफिया, भूमि पर जबरिया कब्जा, ईमानदार अधिकारियों के स्थानान्तरण कराने, सरकारी जमीन हथियाने, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के साथ सामूहिक दुराचार जैसे अनेक गम्भीर आरोप थे, लेकिन प्रदेश सरकार के मुखिया ने राज्यमंत्री के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की और भ्रष्टाचार और अपराध को संरक्षण प्रदान किया।

हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव ने कहा कि पत्रकार जगेन्द्र सिंह को पुलिसकर्मियों द्वारा मिट्टी का तेल डाल कर जलाना, ध्वस्त कानून व्यवस्था और प्रदेश में जंगल राज का सीधा-साधा प्रमाण है। सपा सरकार को इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी।

पत्रकार हत्या की हो सीबीआई जांच, 25 लाख मिले मुआवजा : भाजपा Reviewed by on . लखनऊ, 10 जून (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उत्तर प्रदेश ईकाई ने शाहजहांपुर के पत्रकार जगेन्द्र सिंह की हत्या के लिए प्रदेश सरकार को जिम्मेदार ठहराया लखनऊ, 10 जून (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उत्तर प्रदेश ईकाई ने शाहजहांपुर के पत्रकार जगेन्द्र सिंह की हत्या के लिए प्रदेश सरकार को जिम्मेदार ठहराया Rating:
scroll to top