माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय में कुछ नियुक्तियों को लेकर चल रहे विवाद को कांग्रेस ने और हवा दे दी है। इस मामले में उसने लोकायुक्त में शिकायत करने की बात कही है।
भोपाल। नेता प्रतिपक्ष सत्यदेव कटारे ने कहा है कि माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय आरएसएस की चारागाह बन गया है। यहां नियुक्तियों में भारी गड़बडिय़ां हो रही हैं। इसकी शिकायत लोकायुक्त से की जाएगी। उन्होंने कहा कि नियुक्तियों को लेकर आठ दिन में कानूनी प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। इसके बाद लोकायुक्त में शिकायत की जाएगी।
कटारे ने विवि में रखे गए आशीष जोशी को पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा का रिश्तेदार व सुरेश सोनी का विश्वस्त बताया। विभोर दुबे को राकेश पांडे का भांजा और उनकी नियुक्ति में प्रवीण रामदास की महत्वपूर्ण भूमिका बताई। राकेश योगी को जगदीश उपासने के कहने पर रखा जाना बताया है। वहीं लोकेंद्र राजपूत की नियुक्ति में दीपक शर्मा और दीपक अग्निमित्र की नियुक्ति में हेमंत मुक्तिबोध की भूमिका बताते हुए कहा कि जिन लोगों को रखा गया है या तो वे आरएसएस से जुड़े हैं या फिर उनकी सिफारिश करने वाले आरएसएस से जुड़े हैं।
कांग्रेस ने यहां लोकसभा चुनाव की तैयारियों, व्यापमं और पत्रकारिता विवि में हुई गड़बडिय़ों के मुद्दे पर मीडिया से चर्चा की। इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव और कांग्रेस के अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष खुर्शीद अहमद सैयद मौजूद थे।