पटपड़गंज विधानसभा सीट -आप के अवध ओझा (Avadh Ojha), बीजेपी के रविंद्र सिंह नेगी (Ravinder Singh Negi) और कांग्रेस के अनिल चौधरी (Anil Chaudhary) चुनावी मैदान में हैं.
अवध ओझा यूपीएससी के टीचर हैं और उनके वीडियो वायरल होते रहते हैं. अवध ओझा यूपी के गोंडा जिले के रहने वाले हैं. उनके सामने भाजपा के रविंद्र सिंह नेगी हैं. नेगी उत्तराखंड के हैं और 2017 में एमसीडी चुनाव भी लड़ चुके हैं. वहीं कांग्रेस के अनिल चौधरी भी चुनाव लड़ रहे हैं. इस सीट पर भी दिल्ली विधानसभा की सभी 70 सीटों के साथ ही 5 फरवरी को वोटिंग हुई थी. पटपड़गंज सीट पर कुल 60.7 फीसदी वोटिंग हुई थी. पिछले चुनावों की बात करें तो मनीष सिसोदिया पटपड़गंज से साल 2013 से 2015 तक विधायक रहे.