Patna Opposition Meet: विपक्षी दलों को एकजुट करने की कोशिश में लगे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Bihar CM Nitish Kumar) के लिए आज का दिन अहम है। पटना (Patna) में नीतीश कुमार के आवास पर विपक्ष दलों के बड़े नेताओं की बैठक होने जा रही है र 2024 में (Lok Sabha Chunav 2024 ) मोदी और भाजपा को हराने के लिए रणनीति पर मंथन होगा। नीतीश कुमार को इस बैठक से बड़ी उम्मीद है, क्योंकि वो कह चुके हैं कि यदि सभी दलों ने मिलकर चुनाव लड़ा तो भाजपा को 100 सीटें भी नहीं मिलेंगी।
विपक्षी दलों की बैठक से पहले आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच मन-मुटाव की खबर है। बैठक से पहले आम आदमी पार्टी ने कहा है कि अगर कांग्रेस ने दिल्ली में प्रशासनिक सेवाओं पर नियंत्रण से संबंधित केंद्र सरकार के अध्यादेश के खिलाफ आम आदमी पार्टी को समर्थन देने का वादा नहीं किया, तो आप शुक्रवार को पटना में होने वाली बैठक से वॉकआउट कर जाएगी। इस पर कांग्रेस ने प्रतिक्रिया दी कि आम आदमी पार्टी किसी तरह की शर्त रखने की स्थिति में नहीं है।